हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस से बागी सोमवीर घसोला ने निर्दलीय किया नामांकन, ग्रामीणों ने किया समर्थन का ऐलान - Haryana Assembly Elections

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस से बागी सोमवीर घसोला ने बाढड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सरपंच और पूर्व सरपंच की अगुवाई में हुई बैठक में गांव वालों ने संपूर्ण समर्थन करने का फैसला किया है. साथ ही चुनाव प्रचार में भी शामिल होने की बात कही है.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2024, 7:31 PM IST

चरखी दादरी: बाढड़ा विधानसभा से कांग्रेस ने सोमवीर घसोला का टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने बाढड़ा सीट से सोमबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सोमवीर घसोला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सोमवीर घसोला के पक्ष में झोझू खुर्द में पंचायत हुई. पंचायत में लोगों ने पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है.

हाथ जोड़कर फैलाई झोली: सरपंच पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में गांव की बेटी ने हाथ जोड़कर झोली फैलाते हुए लोगों से समर्थन मांगा है. गांव की बेटी को भावुक होता देख गांव वालों ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. गांव वालों ने वोट के साथ-साथ ये भी ऐलान किया है कि सोमवीर घसोला के लिए पूरा गांव सांगवान खाप के गांवों में जाकर प्रचार करेगा.

ग्रामीण करेंगे प्रचार: हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर घसोला, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बाढड़ा विधानसभा से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. सोमवीर की पत्नी सुनीता देवी ने गांव झोझू खुर्द में हुई पंचायत के बीच रोते हुए झोली फैलाई, और सोमवीर घसोला के लिए समर्थन मांगा. उसे भावुक होता देख पंचायत में उपस्थित ग्रामीण भी भावुक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details