चरखी दादरी:हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हुआ और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए. नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए और बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बन गई. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में 50 सीटों पर कब्जा किया. जबकि कांग्रेस 38 पर ही सिमट गई. अब कांग्रेसी नेता अपनी हार पर तरह-तरह की बयानबाजियां करते नजर आ रहे हैं.
चुनाव आयोग से जांच की मांग: इसी कड़ी में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के दामाद सोमबीर सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. हार के बाद बाढड़ा में मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग उठाई. वहीं, उन्होंने टिकट कटने वाले नेताओं द्वारा भीतरघात करने की बात भी कही है. इसके अलावा, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर हार के कारणों की समीक्षा भी की.
चौथी बार हारे पूर्व सीएम के दामाद: बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के दामाद सोमबीर सिंह को बाढड़ा से टिकट दिया गया था. लोहारू से लगातार तीन बार हारने के बाद बाढड़ा से जीत की उम्मीद थी. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी उमेद सिंह पातुवास ने उन्हें 7 हजार 585 वोटों से मात दी और उनका हार का सिलसिला लगातार चौथी बार भी जारी रहा. हार के बाद उनका दर्द छलका जब वो मीडिया से रूबरू हुए.