उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही को माफिया मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड - Chandauli News

चंदौली सिपाही ने मुख्तार अंसारी को सोशल मीडिया पर मसीहा लिख दिया. जिसके बाद जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 3:47 PM IST

विनय कुमार सिंह, एएसपी

चंदौली: जिले में तैनात एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने माफिया मुख्तार अंसारी को मसीहा लिख दिया. ये पोस्ट वायरल होने के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सिपाही को रविवार की देर रात सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके पक्ष और विपक्ष में तमाम लोग पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुख्तार की तस्वीरों और तरह-तरह के पेास्ट से भरा हुआ है. इसी बीच चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आफताब आलम ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने मुख्तार को मसीहा बताया. उसका पोस्ट वायरल होते ही, इस मामले की जानकारी एसपी को हुई. जिसके बाद ने एसपी डॉ.अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद से जिले के पुलिसकर्मियों में हलचल मच गया है.

एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

दरअसल, पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने अपने फेसबुक पोस्ट में मुख्तार अंसारी को मसीहा बताते हुए शायरी लिखकर शेयर किया. वहीं, पोस्ट के शेयर करते ही एसपी चन्दौली से एक यूजर ने सिपाही पर कार्रवाई की मांग की. जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया. वहीं, एसपी चन्दौली ने बताया कि चन्दौली में तैनात एक सिपाही पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details