रोहतक: डोभ गांव में शनिवार को एक फौजी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया. उसके तीन बच्चे भी घर से गायब हैं. आरोपी पति एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक जींद के गतौली गांव की नीलम की शादी रोहतक जिले के डोभ गांव के कश्मीरी के साथ करीब 13 साल पहले हुई थी. नीलम 3 बच्चों की मां थी. जिनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी और 2 छोटे बेटे हैं. कश्मीरी भारतीय सेना में जवान है और इस समय राजस्थान के जोधपुर में तैनात है. 7 जनवरी को नीलम के भाई की शादी थी.
बताया जा रहा है कि शादी के समय कश्मीरी ने छुट्टी न मिलने का बहाना बनाया था लेकिन शुक्रवार को वो अचानक छुट्टी पर डोभ गांव पहुंच गया. यहां आने के बाद कश्मीरी और नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शनिवार को नीलम के परिजनों को कश्मीरी के किसी रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर कॉल किया. जिसमें बताया गया कि नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है.
इस सूचना पर नीलम की मां और नीलम का मामा डोभ गांव पहुंचे. यहां आकर देखा तो नीलम का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए. हत्या के बाद से आरोपी कश्मीरी घर से फरार है. घर पर तीनों बच्चे भी नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वो अपने साथ तीनों बच्चों को भी लेकर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है.