सोलन:लहसुन की खेती करने वाले किसानों को फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. इस समय सोलन सब्जी मंडी में लहसुन ₹226 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सोलन-सिरमौर और कुछ शिमला क्षेत्र का लहसुन इन दिनों मंडी में आ रहा है. लहसुन को ग्रेडिंग के हिसाब से खरीदा जा रहा है. बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में लहसुन की 17 बोरियां ₹226 प्रति किलो के रेट के हिसाब से बिकने के बाद से किसानों के चेहरे खिले हैं.
बताया जा रहा है कि अब तक लहसुन के सबसे अधिक दाम हैं. इस बार ग्रेडिंग के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे हैं. गोली लहसुन मंडी में ₹80 प्रति किलो से लेकर ₹120 किलो बिक रहा है. बढ़िया क्वालिटी का लहसुन मंडी में ₹100 किलो से लेकर 180 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा था, लेकिन आज क्वालिटी और ग्रेडिंग बढ़िया होने की वजह से किसानों को इसके दाम 226 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिले हैं.
ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे दाम: सब्जी मंडी में लहसुन का व्यापार करने वाले आढ़ती नरेंद्र ठाकुर और किशोर ठाकुर ने बताया कि इन दिनों सोलन, सिरमौर और शिमला क्षेत्र का भी कुछ लहसुन मंडी में पहुंच रहा है, जिसके दाम किसानों को ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बढ़िया क्वालिटी का लहसुन ग्रेडिंग के हिसाब से मंडी में पहुंचा था, किसानों को अच्छे दाम मिले हैं. वहीं, औसतन दाम आज ₹150 लेकर ₹180 प्रति किलो तक रहा है.
दक्षिण भारत की मंडियों में भेजा जा रहा लहसुन: बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन से तमिलनाडु और दक्षिण भारत की बड़ी मंडियों के लिए लहसुन की सप्लाई की जा रही है. बाहरी राज्यों के व्यापारी भी लहसुन की खरीद करने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं और किसानों को इस बार बढ़िया दाम मिल रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार किसानों को औसतन दाम भी लहसुन के बढ़िया मिल रहे हैं.
सीपीएस नियुक्ति मामले में टली सुनवाई, अब इस तारीख को होगी हाईकोर्ट में हियरिंग