सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुए बिलासपुर गोलीकांड के बाद अब सोलन से भी फायरिंग का मामला सामने आया है. सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के थाना गांव में आपसी रंजिश में गोलियां चली. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे बद्दी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया है. गोली व्यक्ति के दाईं जांघ में लगी है. वहीं, गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया.
सोलन जिले के कड़ूवाना गांव में आपसी रंजिश के चलते गोली चली. जानकारी के अनुसार कड़ूवाना का दीदार सिंह (34) थाना गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ था. वहां पर इसी गांव के एक अन्य व्यक्ति को भी मुख्य अतिथि बुलाया हुआ था. दीदार सिंह जैसे ही स्टेज पर चढ़ा तो वहां पर पहले से स्टेज पर बैठा अन्य मुख्यातिथि इस बात से नाराज हो गया.
वह दीदार सिंह को देखकर स्टेज से उतर गया. बाद में उसने पीछे से फायर कर दिया और गोली दीदार सिंह के दाईं जांघ में जा लगी और वह लहूलुहान हो गया. वहीं, गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. अचानक गोली चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे का है. स्टेज पर मौजूद लोग दीदार सिंह को बद्दी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने दीदार सिंह की हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.
डीएसपी खजाना राम ने घटना को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि थाना गांव में गोली चलने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायल को तब तक उसके परिजन पीजीआई ले गए थे. पुलिस की एक टीम घायल व्यक्ति के बयान लेने के लिए पीजीआई रवाना हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा