उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम के हेलीपैड तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा, धाम में अभी भी कई फीट पड़ी है बर्फ - Uttarakhand Kedarnath Dham snowfall - UTTARAKHAND KEDARNATH DHAM SNOWFALL

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 इस साल की चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई की सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. वहीं अभी भी केदारनाथ धाम में कई फीट बर्फ पड़ी है. जिसे हटाने में डीडीएमए विभाग के 95 मजदूर जुटे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:54 PM IST

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे मजदूरों ने हेलीपैड तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है. अगले दो दिनों के भीतर मजदूर धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लेंगे, जिसके बाद केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों का आवागमन सुचारू हो जाएगा और फिर पुनर्निर्माण कार्र्याे से लेकर अन्य यात्रा तैयारियां भी शुरू हो जाएगी.

केदारनाथ धाम में बर्फ हटाते मजदूर

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य चार मार्च से शुरू हो गया था. बर्फ हटाने में डीडीएमए विभाग के 95 मजदूर जुटे हुए हैं. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद केदारनाथ धाम स्थित हेलीपैड तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है. बर्फ हटाने के दौरान मजदूरों के सामने कई चुनौतियां आई, लेकिन मजदूरों ने तमाम चुनौतियों से गुजरते हुए बर्फ हटाने का कार्य लगभग पूरा कर दिया है. अगले दो दिनों में केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद धाम में आवागमन सुचारू होने से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे. साथ ही यात्रा की तैयारियां भी जोर पकड़ लेगी.

केदारनाथ धाम में अभी भी कई फीट बर्फ

डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार लगातार केदारनाथ यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य चार मार्च से शुरू कर दिया गया था, जिसमें बर्फ हटाने के लिए लगभग 95 श्रमिक तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रामबाड़ा से छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, भैंरो ग्लेशियर, कुबेर ग्लेशियर सहित अन्य स्थानों से 50 से 80 फीट तक की लंबाई एवं 10 से 12 फीट की ऊंचाई तक श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बर्फ हटाने का कार्य हेलीपैड के समीप तक किया गया है और दो दिन के भीतर केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

जिसके बाद केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों का आवागमन सुचारू हो जाएगा. इसके साथ ही यात्रा तैयारियां भी शुरू हो जाएगी. डीएम डाॅ सौरभ गहरवार ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही धाम तक बर्फ साफ होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे और यात्रा तैयारियां भी जोर पकड़ लेगी.

पढ़ें-

अब हेलीकॉप्टर से कीजिए बदरीनाथ के दर्शन, 10 अप्रैल से शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

उत्तराखंड में चारधाम का श्वेत श्रृंगार, बर्फबारी के बीच विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में कलश स्थापना, होगा कायाकल्प

Last Updated : Mar 27, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details