श्रीगंगानगर.नगर परिषद ने नशा तस्करों की अवैध सम्पत्तियों को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया है. नशा तस्करों के तीन मकानों को नगर परिषद ने जेसीबी से तोड़ दिया. तोड़ी गई तीनों संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये तीनों नशा तस्कर लंबे समय से शहर में नशे की तस्करी कर रहे हैं. इनके खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं.
सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य की देखरेख में ये कार्रवाई हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में जवाहर नगर थाना पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को छजगरिया बस्ती में पुलिस और नगर परिषद की टीम पहुंची. टीमों ने मौसम विभाग से मीरा चौक की तरफ जाने वाली मेन रोड पर छजगरिया मोहल्ले के कौने पर आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया पुत्र किशन छजगरिया के सरकारी भूमि पर बने मकान को जेसीबी से तोड़ दिया. जिस जमीन पर मकान बना है, वह कॉमर्शियल है.
पढ़ें: तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट
इससे पहले भी पुलिस टीम ने 27 मई को ही आकाश उर्फ बिल्ला के एक मकान को तोड़ा था. बिल्ला के खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने बिल्ला के मकान से सटे तस्कर सोमा छजगरिया पत्नी मंगल छजगरिया के मकान को भी ध्वस्त किया था. यह मकान सोमा और उसके दामाद शेरा छजगरिया ने तैयार करवाया था. पुलिस टीम ने इस मकान को भी ध्वस्त करवा दिया. इस मकान से सटते एक अन्य मकान को भी जेसीबी से तोड़ा गया. यह मकान नशा तस्कर संटी पुत्र सुखा छजगरिया का है.
तस्करी के लिए करते थे मकानों का उपयोग: सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस बी. आदित्य ने बताया कि तीनों मकानों का उपयोग ये तस्कर नशा रखने और लोगों को नशा करवाने के लिए करते थे. पुलिस टीम को यहां नशे की एक्टिविटी होने और मकान पूरी तरह से अतिक्रमण कर बनाए होने की पुष्टि होने पर कार्रवाई की. जवाहर नगर एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट सहित कई मामलें दर्ज हैं.