बस्तर :छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा जिलों के कई गांव बाढ़ के कारण ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से कट गए हैं. अंदरूनी क्षेत्रों के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है.
नेशनल हाईवे में आवाजाही बंद :नेशनल हाइवे में बाढ़ के पानी के कारण आवाजाही बंद है. सुकमा जिले को कोंटा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 में एर्राबोर पुलिया में बारिश का पानी आ चुका है. जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है. जिससे पुलिया के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. बाढ़ की स्थिति की देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है. बारिश कम होने का इंतज़ार किया जा रहा है. लेकिन सुकमा सहित बस्तर संभाग में बारिश रुक-रुक जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हवाएं भी बारिश के साथ चल रही है.बस्तर जिले में भी पलवा गांव को मारेंगा से जोड़ने वाले पुल में भी बाढ़ का पानी भर गया है. मार्ग बंद है. वहीं तोकापाल को करंजी से जोड़ने वाले सड़क में भी बारिश का पानी भर गया है.