नाहन: हिमाचल प्रदेश के लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को तीन दिनों बाद बीते दिन सीआईडी क्राइम और सिरमौर पुलिस ने हरियाणा के नारायणगढ़ से ढूंढ निकाला. शुक्रवार की रात हेड कांस्टेबल को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भर्ती कर लिया गया है. जिस वार्ड में हेड कांस्टेबल भर्ती है, उसकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिस का पहरा लगाया गया है. मीडिया को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है. हेड कांस्टेबल की सुरक्षा में 2 जवान तैनात किए गए है.
फिलहाल अभी हेड कांस्टेबल की इस मामले में डिटेल स्टेटमेंट लेना बाकी है, बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल अब स्वस्थ है. जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ के समीप जाटा क्षेत्र में एक ट्यूबवेल से हेड कांस्टेबल को सीआईडी और सिरमौर पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद शुक्रवार की रात उसे सर्किट हाउस नाहन लाया गया. वहीं, मामले की जांच कर रहे स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी डीके चौधरी हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से पूछताछ करना चाहते थे, ताकि इस मामले में उसकी स्टेटमेंट ली जा सके.
इसी बीच हेड कांस्टेबल का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण डीआईजी ने पूछताछ को स्थगित कर दिया और हेड कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बीते रात करीब साढ़े 10 बजे तक हेड कांस्टेबल का मेडिकल चेकअप चला, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल के परिजन भी यह मांग कर रहे थे कि जब तक जसवीर पूरी तरह से ठीक न हो जाए, तब तक उस पर बयान लेने का दबाव न बनाया जाए.