हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती, वार्ड के बाहर पुलिस का पहरा - Head Constable Jasveer Saini - HEAD CONSTABLE JASVEER SAINI

Head Constable Jasveer Saini in Hospital at Nahan: सिरमौर जिले के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह को सीआईडी और हिमाचल पुलिस ने बीते दिन हरियाणा से लेकर नाहन पहुंची. वहीं, कांस्टेबल का मेडिकल कराने के बाद उसकी हालात को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:11 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को तीन दिनों बाद बीते दिन सीआईडी क्राइम और सिरमौर पुलिस ने हरियाणा के नारायणगढ़ से ढूंढ निकाला. शुक्रवार की रात हेड कांस्टेबल को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भर्ती कर लिया गया है. जिस वार्ड में हेड कांस्टेबल भर्ती है, उसकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिस का पहरा लगाया गया है. मीडिया को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है. हेड कांस्टेबल की सुरक्षा में 2 जवान तैनात किए गए है.

फिलहाल अभी हेड कांस्टेबल की इस मामले में डिटेल स्टेटमेंट लेना बाकी है, बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल अब स्वस्थ है. जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ के समीप जाटा क्षेत्र में एक ट्यूबवेल से हेड कांस्टेबल को सीआईडी और सिरमौर पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद शुक्रवार की रात उसे सर्किट हाउस नाहन लाया गया. वहीं, मामले की जांच कर रहे स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी डीके चौधरी हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से पूछताछ करना चाहते थे, ताकि इस मामले में उसकी स्टेटमेंट ली जा सके.

इसी बीच हेड कांस्टेबल का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण डीआईजी ने पूछताछ को स्थगित कर दिया और हेड कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बीते रात करीब साढ़े 10 बजे तक हेड कांस्टेबल का मेडिकल चेकअप चला, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल के परिजन भी यह मांग कर रहे थे कि जब तक जसवीर पूरी तरह से ठीक न हो जाए, तब तक उस पर बयान लेने का दबाव न बनाया जाए.

हालांकि ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मामले में हेड कांस्टेबल के भाई से फोन पर बातचीत की. बताया यह भी जा रहा है कि डीजीपी को 24 घंटे के भीतर हेड कांस्टेबल को तलाशने की हिदायत दी गई थी. शनिवार दोपहर तक हेड कांस्टेबल के बयान कलमबंद नहीं हो पाए थे.

स्टेट सीआईडी के डीआईजी डीके चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की डिटेल स्टेटमेंट लेना अभी शेष है. वह अस्पताल में भर्ती है और अब ठीक है. उन्होंने कहा कि डिटेल स्टेटमेंट के बाद ही आगामी जानकारी को साझा किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में हड़कंप मचा कर हरियाणा में ट्यूबवेल पर लेटा था लापता हेड कांस्टेबल, ऐसे CID-पुलिस के रडार पर आया जसवीर सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details