मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में स्पा की आड़ में गंदा धंधा, देह व्यापार कराने वाले मैनेजर का मर्डर - SINGRAULI MURDER CASE

सिंगरौली में स्पा मसाज सेंटर में पैसों के विवाद में कर्मचारी ने मैनेजर की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

singrauli murder case
singrauli murder case (singrauli murder case)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 3:48 PM IST

सिंगरौली:एमपी के सिंगरौली जिले में हुई एक खौफनाक वारदात ने हर किसी को दहला कर रख दिया है. तारीख थी 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात 2:30 बजे की. जगह थी सिंगरौली जिले के बिलौजी में स्थित थाई स्पा. आरोपी है कि देह व्यापार व पैसों के लेनदेन को लेकर स्पा सेन्टर के दो कर्मचारियों में आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ जाता है कि एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी पर लोहे के औजार से प्रहार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. आस पास के लोगों को जैसे ही घटना की भनक लगी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पैसों को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौजी में अंजली सुधांशु थाई स्पा मौजूद है. आरोप है कि मंगलवार बुधवार की रात करीब 2:30 बजे देह व्यापार के मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर स्पा सेन्टर के दो कर्मचारियों में विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक कर्मचारी ने गुस्से में आकर लोहे के औजार से दूसरे कर्मचारी यानी स्पा सेन्टर के मैनेजर सिकंदर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्पा सेन्टर में काम करने वाली युवतियां सहित आरोपी शिवम मिश्रा मौके से फरार हो गए. वहीं, अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और रहवासी (ETV Bharat)

Also Read:

छतरपुर में दुष्कर्म-हत्या के इनामी आरोपी ने सुसाइड कर पुलिस को चौंकाया

नटवारा में 8वीं क्लास के छात्र ने अपने साथी छात्र की हत्या की, स्कूल बैग में रखकर लाया था चाकू

'स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार'
बताया जा रहा है कि एक साल पहले यानी 13 मई 2023 को इसी स्पा सेन्टर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने रेड डाली थी, तो असम, कोलकाता, नागालैंड, और अन्य राज्यों से देह व्यापार के लिए लाई गई कई युवतियों व स्पा सेन्टर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार स्पा सेन्टर में देह व्यापार का कारोबार बंद नहीं हुआ. यही वजह है इसमे हो रहे देह व्यापार व पैसे के लेनदेन को लेकर स्पा सेन्टर के मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने कहा कि, ''मामले की जांच की जा रही है. पैसों को लेकर दो कर्मचारियों में विवाद हुआ और इसके बाद हत्या की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details