मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'गांव वालों सावधान', शहर से कुछ दूरी पर घूम रहा है बड़े जानवर का झुंड

संजय टाइगर रिजर्व में हाथियों का मूवमेंट हो रहा है. वन विभाग ने गांव वालों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है.

ELEPHANT MOVEMENT SANJAY TIGER RESERVE
संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

सीधी: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट अब और भी अधिक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां इस बार हाथियों ने अपनी संख्या को बढ़ाया है वहीं जंगल के रास्ते गांव में प्रवेश करने वाले हैं. इस बार 9 से 10 की संख्या में हाथी अपने झुंड के साथ सीधी जिले की सीमा में प्रवेश कर गए हैं. इसके बाद जंगल विभाग के पुलिसकर्मियों ने लोगों को जंगल क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही अपने घरों में सावधान रहने के लिए जरूरी बातों के लिए चेतावनी दी है.

चिरचिरी खोह में हाथियों का मूवमेंट

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के परिक्षेत्र पोड़ी के बीच डोमार पाठ उत्तर RF 334 के चिरचिरी खोह में हाथियों के फुटप्रिंट मिले हैं. इसके अलावा पौधों और पेड़ों के साथ तोड़फोड़ भी की गई है. जहां उनकी आवाज लोगों और जंगल विभाग के कर्मचारियों को भी सुनाई दी है. इसके साथ ही उनका मूवमेंट उत्तर से दक्षिण की ओर का बताया जा रहा है जिसके नजदीक में ग्राम फुलवा और गोली पहरी स्थित है. इस गांव के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अभी यहां से लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का यह झुंड मौजूद है.

सीधी के पास हाथियों का झुंड (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

25 दिनों से अनूपपुर में 'तबाही' मचा रहे हैं 2 हाथी, बंगाल से आया हाथियों को भगाने का दल नाकाम

बांधवगढ़ में हाथियों की खातिरदारी शुरू, 7 दिन आराम फरमाने की वजह जानिए

'झुंड में करीब 10 हाथी'

पौड़ी रेंज की रेंजर कविता रावतने बताया कि "झुंड में हाथियों की संख्या करीब 10 है, जिसके बाद लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. गांव वाले जंगल की तरफ ना जाएं. ऐसा कर्मचारियों ने लोगों से आग्रह किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details