चमोली:पहाड़ों में बारिश की वजह से सड़कें और पैदल मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही कुछ तस्वीरें चमोली जिले के एरठा गांव से सामने आई है. जहां गांव को मुख्य बाजार से जोड़ने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त न होने से ग्रामीणों ने बीमार महिला को डंडी कंडी के सहारे पथरीले चट्टान से होकर अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में यदि किसी का पैर फिसलता तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.
महिला को डंडी कंडी से खतरनाक रास्तों से होकर पहुंचाया अस्पताल:जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के ऐरठा गांव की एक महिला की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने से महिला को अस्पताल पहुंचाने की चुनौती खड़ी हो गई. ऐसे में ग्रामीणों ने डंडी कंडी के सहारे महिला को अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया. जिसके बाद वे महिला को डंडी कंडी पर लादकर पैदल ही खतरनाक रास्तों से होकर अस्पताल की तरफ निकले.
इस दौरान कई जगहों पर खतरनाक जोन भी मिले. जहां महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को नीचे उफनती पिंडर नदी तो ऊपर पहाड़ और खतरनाक चट्टान भरे रास्तों से जूझते हुए गुजरना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बरसात की वजह से पैदल रास्ता जगह-जगह भूस्खलन की चपेट आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. उनके नौनिहालों को चार किलोमीटर दूर स्कूल भी इसी रास्ते से होकर जाना होता है. जिनकी हर समय उन्हें चिंता सताती रहती है. बरसात में तो बच्चे कई दिनों तक स्कूल भी नहीं जा पाते हैं.