मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र के अंगूठे का खून निकालकर तंत्र-मंत्र कराने का आरोप, पीड़ित पिता ने पुलिस में की शिकायत - accused threatened to kill

shivpuri tantra mantra : शिवपुरी जिले में एक युवक ने 13 साल के छात्र को जंगल में ले जाकर तंत्र-मंत्र कर उसके अंगूठे से खून निकालकर नारियल पर चढ़ाकर पूजा की. ये आरोप बालक के पिता ने लगाया है. इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई है.

shivpuri tantra mantra
छात्र के अंगूठे का खून निकालकर तंत्र-मंत्र कराने का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:57 PM IST

शिवपुरी।अपने बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर बालक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. पिता का कहना है कि उसके बेटे का खून तंत्र-मंत्र के लिए युवक ने नारियल पर चढ़वाया है. आरोप है कि उसी दिन से उसका बेटा बीमार है. वहीं, बालक का कहना है कि बीते 8 फरवरी को वह घर पर था. इसी बीच मनियर तालाब के पास रहने वाला बिस्सी गुर्जर घर आया और भंडारे में चलने का झांसा देकर ले गया. इसके बाद वह बिस्सी गुर्जर के साथ बाइक पर सवार होकर भंडारा खाने चला गया.

जंगल में ले जाकर अंगूठे का खून निकाला

बालक का कहना है "बिस्सी गुर्जर उसे मंदिर के पास जंगल में गया. जहां एक चबूतरे पर उसने पूजा पाठ शुरू कर दी. चबूतरे के चारों ओर माला और में नारियल रख उसने नग्न होकर पूजा पाठ की. कुछ देर बार उसने मेरे हाथ के अंगूठे को जबरजस्ती चाकू से काटकर खून निकाला. उसने खून को नारियल पर चढ़ाया. वह जह चीखा तो उसने चाकू गले पर रखकर मारने की धमकी दी. इसके बाद बिस्सी गुर्जर उसे बाइक पर बैठाकर घर छोड़ गया."

ये खबरें भी पढ़ें...

बालक का पिता बोला - तभी से बेटे की तबियत खराब

बालक का कहना है "उसने उसी रात अपने पिता को पूरी घटना बताई." वहीं बालक के पिता का कहना है "बिस्सी गुर्जर को वह पहले से जानता है. वह तंत्र-मंत्र करता है. वह पहले सब्जी का ठेला लगाता था. लेकिन काफी दिनों से वह किसी बाबा के चक्कर में पड़कर अघोरी विद्या सीख रहा है. बिस्सी गुर्जर ने अघोरी विद्या का इस्तेमाल कर उसके बेटे के अंगूठे से खून निकाला है. उसी दिन से बेटे की तबियत बिगड़ गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details