बारां. देशभर में हुए शक्ति वंदन संवाद के तहत बुधवार को यहां के राजकीय महाविद्यालय मैदान में भी कार्यकम आयोजित किया गया. इसमें जिले की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है. अब तक देश भर में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाई जा चुकी है. इसी प्रकार मुद्रा योजना से महिलाओं को व्यापार के नए अवसर मिले है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत चल रही है.