राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में शक्ति वंदन संवाद, मोदी बोले-अब तक एक करोड़ लखपति दीदी बनाई - pm modi speech

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बारां में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश भर में एक करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी है.

Shakti vandan samvad in baran
बारां में शक्ति वंदन संवाद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 6:41 PM IST

बारां. देशभर में हुए शक्ति वंदन संवाद के तहत बुधवार को यहां के राजकीय महाविद्यालय मैदान में भी कार्यकम आयोजित किया गया. इसमें जिले की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है. अब तक देश भर में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाई जा चुकी है. इसी प्रकार मुद्रा योजना से महिलाओं को व्यापार के नए अवसर मिले है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत चल रही है.

पढ़ें:बजट 2024 : वित्त मंत्री ने कहा एक करोड़ महिलाएं बनी लखपति दीदी

शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, विधायक राधेश्याम बैरवा समेत कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनि​धि शामिल हुए. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं का हौसला बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी और मख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी गम्भीर हैं. इसी भावना से उन्होंने महिला आरक्षण भी बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details