उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WATCH: इंतजार खत्म! चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच - snowfall begins in Chakrata

Snowfall in Uttarakhand, Snowfall in Chakrata पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. अब पर्यटकों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तराखंड के चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
चकराता में शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 1:14 PM IST

सीजन की पहली बर्फबारी

विकासनगर:उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. चकराता के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी से व्यवसायियों, किसानों के चहरे खिल गए हैं. चकराता में बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.

बता दें, लंबे समय से किसान और बागवान बारिश और बर्फबारी का इंतजा कर रहे थे. आमजन बारिश और बर्फबारी समय से न होने पर काफी चिंतित नजर आ रहे थे. आज लंबे समय के बाद चकराता की पहाड़ियों लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. आसमान से बर्फ के फोहे गिरते नजर आ रहे हैं. बर्फबारी के बाद किसान, बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं. होटल व्यवसायी भी काफी खुश हैं.

सीजन की पहली बर्फबारी

पढ़ें-उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी IAS राधा रतूड़ी, आदेश जारी, आज संभालेंगी पदभार

लोखंडी निवासी रोहन राणा ने बताया सीजन की पहली बर्फबारी लोखंडी चकराता में हुई है. जिससे यहां के मौसम में ठंडक आ गई है. उन्होंने कहा लंबे समय से लोगों को बर्फबारी का इंतजार था. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. उन्होंने कहा बर्फबारी होने के बाद अब पर्यटक चकराता की ओर रुख करेंगे. उन्होंने बताया सीजन की पहली बर्फबारी के बाद एक बार फिर से चकराता में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. उन्होंने कहा बर्फबारी होने के बाद चकराता की खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं.

पढ़ें-जर्नलिस्ट से ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े पद तक का सफर, राधा रतूड़ी के लिए आसान नहीं थी राह, पति रहे हैं उत्तराखंड DGP

Last Updated : Jan 31, 2024, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details