उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला उठाने जा रही थी खौफनाक कदम, एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान - Woman Jump into Shakti Nahar

SDRF Jawan Saved Woman Life in Vikasnagar डाकपत्थर शक्ति नहर में खौफनाक कदम उठाने जा रही एक महिला की जान एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई है. इतना ही नहीं महिला पहले से ही धमकी दे रही थी, तभी अचानक से नहर में चली गई, लेकिन पहले से ही मुस्तैद जवानों ने तत्काल उसे बचा लिया.

Policeman Saved Woman Jump into Shakti Nahar
महिला का रेस्क्यू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 2:22 PM IST

विकासनगर: राजकीय पीजी कॉलेज डाकपत्थर के पास एक महिला शक्ति नहर में चली गई. जिसे डाकपत्थर चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने नहर से बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच पाई. जिसके बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

दरअसल, डाकपत्थर पुलिस चौकी को एक सूचना मिली थी कि एक महिला शक्ति नहर में जाने का प्रयास कर रही है. साथ ही लोगों के पास जाने पर वो नहर के गहरे पानी में जाने की धमकी दे रही है. सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां जवानों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहर में जाने की धमकी देती रही. जिसे देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए.

वहीं, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम के लाख मना करने के बावजूद भी महिला उनकी आंखों से सामने ही नहर में उतर गई, लेकिन पहले से ही मुस्तैद एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान तत्काल नहर में कूदे और तेज बहाव में बह रही महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि गृह कलेश के चलते महिला अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से शक्ति नहर के पास आई थी, लेकिन जवानों ने उसे समय रहते बचा लिया. वहीं, महिला के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"महिला को सकुशल शक्ति नहर से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही उसे उसके परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया है." - पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी, डाकपत्थर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details