विकासनगर: राजकीय पीजी कॉलेज डाकपत्थर के पास एक महिला शक्ति नहर में चली गई. जिसे डाकपत्थर चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने नहर से बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच पाई. जिसके बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
दरअसल, डाकपत्थर पुलिस चौकी को एक सूचना मिली थी कि एक महिला शक्ति नहर में जाने का प्रयास कर रही है. साथ ही लोगों के पास जाने पर वो नहर के गहरे पानी में जाने की धमकी दे रही है. सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां जवानों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहर में जाने की धमकी देती रही. जिसे देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए.