हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया की कार्यकर्ताओं को दो टूक, गीले-शिकवे दूर कर चुनाव पर फोकस करें, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना - Haryana Assembly Elections 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Haryana Assembly Elections 2024: भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार रोहतक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली और कहा है कि सभी कार्यकर्ता गिले शिकवे दूर करके विधानसभा चुनाव पर फोकस करें. पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी परिपक्व नहीं है. राजनीतिक रुप से राहुल गांधी की बच्चों वाली सोच है

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 7:29 PM IST

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं की जुबानी जंग जारी है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी परिपक्व नहीं है. राजनीतिक रुप से राहुल गांधी की बच्चों वाली सोच है. उन्होंने कहा कि देश हित के मुद्दों पर राहुल गांधी ने कभी बात नहीं की और पूरी हिंदू कोम को हिंसक बताया है. इसलिए राहुल गांधी के नेतृत्व पर शंका है.

'कांग्रेस का टूटा भ्रम': साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा प्रदेश में ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का भ्रम टूट गया और साबित हो गया कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है. सतीश पूनिया आज रोहतक में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारी की बैठक ले रहे थे.

कार्यकर्ताओं को खास संदेश: भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार रोहतक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली और कहा है कि सभी कार्यकर्ता गिले शिकवे दूर करके विधानसभा चुनाव पर फोकस करें. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचे और देश हित में भाजपा को वोट दे. साथ ही उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, जिसका खामियाजा आज 5 सीट लेकर भुगत गया है.

तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का किया दावा: इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा प्रदेश में ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बना जाट नॉन जाट की वोट साधने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रम अब टूट चुका है और यह साबित हो चुका है कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है. क्योंकि कांग्रेस के नेता बार-बार आरोप लगाते थे कि भाजपा नेता जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार होगी और जितना जायज बहुमत चाहिए पार्टी के लाएगी और भाजपा सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस निकालेगी संविधान बचाओ यात्रा, ये बड़ी नेता नहीं होंगी शामिल - Congress samvidhan bachao yatra

ये भी पढ़ें:इलेक्शन मोड में हरियाणा बीजेपी, सीएम आवास पर देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग, विप्लब देव ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Haryana BJP high level meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details