रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं की जुबानी जंग जारी है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी परिपक्व नहीं है. राजनीतिक रुप से राहुल गांधी की बच्चों वाली सोच है. उन्होंने कहा कि देश हित के मुद्दों पर राहुल गांधी ने कभी बात नहीं की और पूरी हिंदू कोम को हिंसक बताया है. इसलिए राहुल गांधी के नेतृत्व पर शंका है.
'कांग्रेस का टूटा भ्रम': साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा प्रदेश में ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का भ्रम टूट गया और साबित हो गया कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है. सतीश पूनिया आज रोहतक में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारी की बैठक ले रहे थे.
कार्यकर्ताओं को खास संदेश: भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार रोहतक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली और कहा है कि सभी कार्यकर्ता गिले शिकवे दूर करके विधानसभा चुनाव पर फोकस करें. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचे और देश हित में भाजपा को वोट दे. साथ ही उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, जिसका खामियाजा आज 5 सीट लेकर भुगत गया है.