नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अभी तक संशय बना हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने साफ किया कि अगर आज गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ तो शाम तक हम 90 सीटों के लिए सूची जारी कर देंगे. सुशील गुप्ता के उस बयान पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संदीप पाठक और सुशील गुप्ता का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.
संजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी सीटों की घोषणा या चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जैसे ही पार्टी संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से अनुमति मिलेगी, हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है, हरियाणा में हमारा संगठन मजबूत है. अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से जो निर्देश दिए जाएंगे, हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. हमारे पास अभी पर्याप्त समय नहीं है. क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर तक ही है.