जांजगीर चांपा: अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग ने महानदी के देवरघटा में रेड किया. रेड के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले गाड़ियों को जब्त किया. घटना के बाद खनिज माफिया के गुर्गों ने सील तोड़कर सीज की गई गाड़ी को मौके से गायब कर दिया. खनिज विभाग की टीम अब गायब चैन माउंटेन गाड़ी की तलाश कर रही है. तलाशी के दौरान एक गाड़ी खनिज विभाग को मिल गई है दूसरे की तलाश जारी है.
रेत माफिया का खेल: खनिज विभाग के मुताबिक जिले में रेत घाटों का ठेका नहीं हुआ है. बावजूद इसके बिना रायल्टी चुकाए अवैध रेत का खनन जारी है. बिलासपुर और रायपुर के रेत माफिया यहां एक्टिव हैं. खनिज विभाग भी लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ एक्शन ले रहा है. इसी कड़ी में खनिज विभाग की टीम ने दो चेन माउंटेन को जब्त किया था. जब्त किए गए गाड़ियों को माफिया के लोग सील तोड़कर ले गए. खनिज विभाग की टीम अब आरटीओ के जरिए गाड़ियों के मालिक का पता तलाश रही है.