संभल : शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. आगरा से पहुंची फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने हिंसा वाले इलाकों का दौरा किया. यहां टीम ने बाकायदा हिंसा वाले स्थानों को न सिर्फ देखा बल्कि एक-एक चीज पर बारीकी से नजर डाली. टीम अभी संभल में अपनी जांच कर रही है. इस दौरान एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत जिले के आला पुलिस अधिकारी भी टीम के साथ रहे.
संभल हिंसा की जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम. (Video Credit; ETV Bharat) बता दें कि संभल सदर स्थित शाही मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बीते माह 24 नवंबर को सर्वे हुआ था. जिसके बाद यहां हिंसा भड़की. इसके बाद पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 लोगों को नामजद करते हुए 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
संभल हिंसा की जांच के लिए पहुंची टीम के साथ कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौजूद रहे. (Video Credit; ETV Bharat) पुलिस इस मामले में अब तक 40 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है, जबकि कई की पहचान का दावा किया गया है. इस बीच सोमवार को आगरा से पहुंची फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) ने हिंसा वाले स्थान का निरीक्षण किया. जांच टीम हिंसा वाले स्थान पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की. कोट गर्वी, हिंदूपुरा खेड़ा सहित उन इलाकों में टीम पहुंची, जहां हिंसा हुई थी. यहां टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की.
टीम के साथ SP कृष्ण कुमार विश्नोई, ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी टीम के साथ रहे. टीम जांच में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : गजब! जिनके पास बिजली चोरी रोकने का जिम्मा, उन्हीं के यहां मिली कटिया; ये है सपा सांसद जियार्उरहमान बर्क की कहानी - ZIAUR RAHMAN BARQ ELECTRICITY THEFT