उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कठुआ आतंकी हमले में शहीद जवानों को संतों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मुंहतोड़ जवाब दें सरकार - Kathua Terror Attack - KATHUA TERROR ATTACK

Saints Paid Tribute to Soldiers of Uttarakhand जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले की घटना पर हरिद्वार के संतों ने रोष जताया है. उन्होंने सराकर से इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई. साथ ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मसूरी में भी लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया.

Saints Paid Tribute to Soldiers of Uttarakhand
शहीदों को श्रद्धांजलि (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 3:27 PM IST

हरिद्वार/मसूरी: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांच जवानों को हरिद्वार के संतों ने श्रद्धांजलि दी. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संतों और शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने शहीदों के तस्वीरों पर पुष्प कर उनके बलिदान को याद किया. संतों ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की. वहीं, मसूरी के शहीद स्थल में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

हरिद्वार के संतों का कहना है कि आजादी से लेकर आज तक इस तरह के हमलों में सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं. इसलिए अब उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है. महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हमारे देश में जो देशभक्ति का जज्बा है, वास्तव में वो समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है. नौजवान जो सुरक्षा के लिए देश की रक्षा की अल्प आयु में सेना में जाते हैं और शहीद हो जाते हैं. उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी का कहना है कि सभी संतों और भक्तों ने पांचों शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. सभी के मन में अत्यधिक कष्ट है. इस कष्ट के साथ रोष भी है. रोष ये कि भारत सरकार को आतंकवाद को जड़ से नष्ट करना चाहिए. इसके लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. वहीं, महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने उत्तराखंड के वीर सपूतों को नमक कर उनके बलिदान को याद किया है.

शहीद जवानों को संतों ने दी श्रद्धांजलि (फोटो- ईटीवी भारत)

मसूरी में जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद जवानों को मसूरी में श्रद्धांजलि दी गई. मसूरी के झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के तस्वीरों पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया.

मसूरी शहीद स्थल में जवानों को दी गई श्रद्धांजलि (फोटो- ईटीवी भारत)

मसूरी थिएटर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि आतंकवाद के समूचे खात्मे के लिए केंद्र सरकार को बड़ी सैन्य कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि, दोबारा कोई भी बॉर्डर पार कर भारत की सीमाओं में घुसने की दुस्साहस नहीं कर सके. बता दें कि बीती 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था. जिसमें 22 गढ़वाल राइफल के 5 जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details