छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं - साय सरकार का बड़ा फैसला

Chhattisgarh board exams will be twice in one session:छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होगी.

board exams will be twice in one session
एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 10:44 PM IST

रायपुर/मुंगेली:छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर की ओर से प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च माह में और द्वितीय मुख्य परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को मंत्रालय से ये आदेश जारी कर दिया गया है.

दो सत्र में होगी बोर्ड परीक्षा: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी आदेश अनुसार प्रथम परीक्षा माह मार्च एवं द्वितीय परीक्षा माह जून-जुलाई में आयोजित की जायेगी. प्रथम परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही द्वितीय परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होंगे. हालांकि विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा. प्रथम परीक्षा के बाद द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को पुनः आवेदन पत्र भरना होगा. द्वितीय परीक्षा में वे छात्र जो पूरक के पात्र हैं तथा वे छात्र जो सभी विषयों में अनुत्तीर्ण है. श्रेणी सुधार के छात्र भी परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते है. उत्तीर्ण छात्र अंक सुधार एक विषय, दो विषय या अधिक विषय में परीक्षा आवेदन भर सकते है. इनमें द्वितीय परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते है, जो प्रथम परीक्षा में परीक्षा आवेदन फार्म भरने के बाद अनुपस्थित रहे हों. अवसर परीक्षा की शेष योजना पूर्ववत रहेगी. द्वितीय परीक्षा का परीक्षा परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जाएगा.

मुंगेली में कलेक्टर ने किया बच्चों को मोटिवेट:छत्तीसगढ़ में आगामी मार्च महीने से बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इसे देखते हुए मुंगेली जिले के कलेक्टर ने छात्रों को एग्जाम के पहले मोटिवेट किया. इस दौरान कलेक्टर राहुल देव ने बच्चों से कहा कि, "अपने निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लगातार मेहनत करना जरूरी है. मेहनत सही दिशा में हो, इसका भी जरूर ध्यान रखें."

तैयारी को लेकर दिया टिप्स:कलेक्टर ने विद्यार्थियों को किसी भी विषय को रटकर पढ़ने की बजाय समझकर पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, " समझकर पढ़ा हुआ विषय लंबे समय तक याद रहता है. किताबें मोटी जरूर हो सकती है, लेकिन समझकर पढ़ने से वह भी आसान हो जाती है." इसके अलावा कलेक्टर ने अपने स्टूडेंट लाइफ की बाते शेयर की. साथ ही परीक्षा के दौरान फिट रहने की सलाह दी.

बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव ने किया कमाल, RAEO की परीक्षा में किया टॉप
छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, TET परीक्षा जल्द
सीजीपीएससी परीक्षा 2023 के माडल उत्तरों के गलत होने की शिकायतों की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details