सागर: मध्यप्रदेश के सबसे नए और सबसे बडे़ टाइगर रिजर्व का 19 सितंबर गुरुवार को बर्थ डे है. टाइगर स्टेट के नाम से जाने जाने वाले मध्यप्रदेश में सात टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें सबसे नया वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व है. जिसकी अधिसूचना 20 सितम्बर 2022 में जारी की गयी थी. 2339 वर्ग किमी के क्षेत्रफल के साथ ये एमपी का सबसे बडा टाइगर रिजर्व है. हालांकि ये पहले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य के नाम से जाना जाता था. जिसे 1975 में अधिसूचित किया गया था.
नौरादेही को टाइगर रिजर्व घोषित किया
नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य के विशाल क्षेत्रफल को देखते हुए 2018 में यहां राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत बाघिन राधा और बाघ किशन को बसाया गया और दोनों ने महज 4 सालों में बाघों का कुनबा बढ़ाकर 19 तक पहुंचा दिया. बाघों के रहवास के तौर पर सफल प्रयोग के बाद एनटीसीए ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर इसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया. नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य से लेकर टाइगर रिजर्व तक का सफर बड़ा रोचक और वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षित करने वाला है.
नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य
मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ वन्यजीव अभ्यारण्य के तौर पर जाने जाने वाले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य को 1975 में स्थापित किया गया था. 1197 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलो तक फैला था. यह मध्यप्रदेश में भारतीय भेड़िए के प्राकृतिक आवास के तौर पर जाना जाता था. अभ्यारण्य में मूल रूप से भेड़िया, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, काले हिरण आबादी के साथ घरेलू और प्रवासी पक्षियों के स्थल के रूप में भी जाना जाता है. इसके अलावा जैव विविधता के साथ प्राकृतिक संपदा के तौर पर भी अलग पहचान है. यहां की दो नदियां बामनेर और ब्यारमा का पानी गंगा और नर्मदा तक पहुंचता है. कहा जाता है कि यहां पर बाघों का बसेरा भी था, लेकिन 2011 के बाद यहां बाघ नजर नहीं आए.
पहले चीतों को बसाया जाना था, लेकिन बन गया टाइगर रिजर्व
अपने विशाल क्षेत्रफल और शाकाहारी जीवों की बहुलता के साथ भारतीय भेड़ियों के प्राकृतिक आवास के तौर पर पहचान रखने वाले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य का पहले अफ्रीकन चीतों को बसाने के लिए सर्वे किया गया. चीतों के आवास बनाए जाने के लिए यहां तमाम खूबियां मौजूद थीं. लेकिन कूनो में अफ्रीकन चीते बसाए जाने का फैसला होने के बाद यहां बाघों का बसाने का फैसला किया गया. इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत मई 2018 में बाघिन राधा को कान्हा नेशनल पार्क और बाघ किशन को बांधवगढ़ से लाया गया था. दोनों की जोड़ी ने महज 4 सालों में यहां बाघों का कुनबा 16 तक पहुंचा दिया. टाइगर रिजर्व बनने के बाद नरसिंहपुर जिले की डोंगरगांव रेंज में बाघों को बसाने के लिए 27 मार्च 2024 को एक नर और एक मादा बाघ को छोड़ा गया है. बाघों का ये जोड़ा डोंगरगांव रेंज के विस्थापित ग्राम महका के पास व्यारमा नदी के किनारे सफलतापूर्वक छोड़े जाने के बाद बाघों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.
भारतीय भेड़ियों पर चल रही रिसर्च
नौरादेही की पहली पहचान भारतीय भेड़ियों के एकमात्र प्राकृितक आवास के तौर पर थी. भारतीय भेड़ियों के संरक्षण के लिए इस वनक्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य का दर्जा मिला था. यहां पर एसएफआरआई ( स्टेट फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) जबलपुर द्वारा भेड़ियों पर रिसर्च की जा रही है. इसमें उनके प्राकृतिक आवास, रहन सहन, व्यवहार, भोजन और प्रजनन संबंधी अध्ययन किए जा रहे हैं.