मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदले की आग: 6 घंटे तक गुस्से में रहा डॉगी, देर रात कार मालिक से लिया बदला - SAGAR STREET DOG REVENGE

सागर में एक डॉगी ने कार मालिक से कुछ ही घंटे ही बदला ले लिया. ये डॉगी कार की टक्कर से गुस्से में था.

Sagar street dog revenge
कार मालिक से 6 घंटे बाद लिया डॉगी ने बदला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 1:19 PM IST

सागर :आमतौर पर इंसानों के बीच होने वाले झगड़ों में पुरानी रंजिश या बदले की कहानी सुनने को मिलती है. लेकिन कोई स्ट्रीट डॉग सड़क किनारे किसी कार की ठोकर लगने के कुछ घंटे बाद बदले पर उतारू हो जाए, ऐसा कम ही सुनने को मिलता है. सागर शहर में स्ट्रीट डॉग को एक कार चालक की हल्की सी ठोकर क्या लगी. कार चालक को काफी नुकसान झेलना पड़ा. दरअसल, अपने परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे प्रहलाद सिंह घोषी द्वारा घर से कुछ ही दूरी पर मोड़ पर बैठे स्ट्रीट डॉग को हल्की सी टक्कर लग गई. पहले तो स्ट्रीट डॉग गुस्से से आगबबूला होकर कार का पीछा करता रहा, लेकिन कार बहुत आगे निकल गई.

डॉगी ने नाखून मारकर पूरे कार में कर दिए स्क्रैच

इसके बाद डॉगी के अंदर बदले की आग धधकती रही और वह कार पर नजर बनाए रहा. देर रात कार चालक शादी समारोह से लौटकर अपने घर आया और घर के बाहर गाड़ी पार्क कर दी. इधर, बदले की नीयत से स्ट्रीट डॉग उनके घर पहुंचा और पूरी कार पर इतने नाखून मारे कि कार पर स्क्रैच ही स्क्रैच हो गए. पहले तो कार मलिक ने समझा कि घर की किसी बच्चे ने हरकत की है, लेकिन जब पता चला कि घर में किसी ने हरकत नहीं की तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे और देखकर दंग रह गए कि जिस स्ट्रीट डॉग को कार की ठोकर लगी थी, उसी ने गाड़ी को स्क्रैच किए.

घर के बाहर खड़ी कार में डॉगी ने नाखून से किए स्क्रैच (ETV BHARAT)
कार से टक्कर लगने के बाद देर रात कार को नुकसान पहुंचाता डॉगी (ETV BHARAT)

डॉगी की हरकत सीसीटीवी में कैद

दरअसल, ये पूरा मामला सागर की तिरुपतिपुरम कॉलोनी का है. यहां रहने प्रहलाद सिंह घोषी की कार को डॉगी ने नुकसान पहुंचाया. डॉगी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. कार मालिक प्रहलाद सिंह घोषीने बताया "वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए. जब सुबह उठकर देखा, तो कार में चारों तरफ खरोंच लगी हुई थी. जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो स्ट्रीट डॉग कार को पंजों से खरोंचते नजर आया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details