सागर।मध्यप्रदेश के सागर में मौजूदा सत्र से शुरू की गई स्टेट यूनिवर्सिटी रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यूनिवर्सटी में सागर और दमोह जिले के सभी काॅलेजों को संबंद्ध किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभाग में इसी सत्र से आर्टस, कामर्स के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं. यूनिवर्सटी में प्रवेश लेने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश लिया जा सकता है.
इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की रजिस्ट्रार डॉ श्रीमती शक्ति जैन ने बुधवार को प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि"उच्च शिक्षा विभाग ने सागर में शुरू किए गए विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सटी में स्नातक स्तर पर बीए और बीकॉम के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ एमए और एमकॉम के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है. बीए (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य अर्थशास्त्र,भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र और ड्राइंग-पेटिंग विषयों का संचालन किया जाएगा. इसी तरह बीकॉम में सामान्य एवं कम्प्यूटर सहित कॉमर्स के पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पर्सनालिटी डेव्लपमेंट, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, अकांउट एवं टैली के कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमए के अंतर्गत हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य और भूगोल विषय प्रारंभ किए गए हैं. वहीं एम काॅम में भी प्रवेश लिया जा सकता है."
ये भी पढ़ें: |