रुद्रपुर:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है, लेकिन कुछ लोग अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक ने वोट कास्ट करने के दौरान वीडियो बना लिया, फिर उसे सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया. उधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए एक वीडियो बना लिया. जिसके बाद युवक ने आनन-फानन में उस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी, वैसे ही कुंडा थाना पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में ले लिया.