रुद्रप्रयाग: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ धाम में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है. प्रशासन ने ये अपील केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा हादसे के बाद की है.
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है.
उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलियां देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है.
उन्होंने सभी से किसी भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध अथवा क्षति होने पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबर 01364-233727/1077, 8958757335, 8218326386 पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है.