शिमला: शहर में अभी संजौली मस्जिद विवाद थमा नहीं है, लेकिन इसी बीच राजधानी शिमला में रामकृष्ण आश्रम में बीती रात कब्जे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. यहां दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. यहां हंगामे के साथ मारपीट और पथराव भी हुआ. पुलिस के कुछ जवान भी पथराव में घायल बताए जा रहे हैं.
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया. आश्रम में संन्यासियों ने कुछ लोगों पर आश्रम पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, शिमला स्थित रामकृष्ण आश्रम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. आश्रम की जमीन को लेकर हिमालयन ब्रह्मो समाज और रामकृष्ण मिशन संस्थाओं में पिछले कई सालों से कोर्ट में केस चल रहा है.
रामकृष्ण मिशन आश्रम शिमला के सचिव स्वामी तन्महीमानंद ने बताया कि,'देर रात मिशन की प्रॉपर्टी में कुछ लोग भक्त बनकर आश्रम में घुसे. आश्रम का माली कुछ लोगों के साथ मंदिर में आरती के लिए आया, लेकिन 8:30 बजे प्रवचन खत्म होने के बाद भी ये लोग आश्रम में बैठे रहे और जोर-जोर से ब्रम्हो समाज के नारे लगाने लगे. मंदिर के अन्दर जबरन अपना धर्म कलश स्थापित करने लग गए. इन्हें कलश स्थापित करने से रोका गया. इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे थे और दोनों दरवाजों पर बैठ गए. इसके बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर मदद मांगी.'