राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीसांवरिया सेठ प्राकृटय जन्म स्थल के भंडार से निकले 63 लाख रुपए - Rs 63 lakh got from donation box - RS 63 LAKH GOT FROM DONATION BOX

चित्तौड़गढ़ के भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवलियाजी प्राकृटय जन्म स्थल में बुधवार को चढ़ावे की गिनती की गई. दान पात्र से 63 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई.

Rs 63 lakh got from donation box
भंडार से निकले 63 लाख रुपए (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 9:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवलियाजी प्राकृटय जन्म स्थल पर बुधवार को सांवलिया सेठ का दान पात्र खोला गया. कुल 63 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है.

मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सोनी ने बताया कि सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात दान पात्र खोला गया. इसमें भंडार से राशि 45 लाख 61 हजार 730 रुपए प्राप्त हुए. ऑनलाइन कार्यालय में 17 लाख 62 हजार 710 रुपए निकले. भंडार से कुल 63 लाख 24 हजार 440 रुपए की राशि प्राप्त हुई. अमावस्या होने के कारण तीन बोरी नुक्ति प्रसाद का वितरण किया जाएगा. उधर, भादसोडा में बड़ी मूर्ति श्री सांवरिया सेठ के भंडार से 3 लाख 16 हजार 202 रुपए प्राप्त हुए.

पढ़ें:श्रीसांवलिया सेठ का खुल गया खजाना, 10 करोड़ से ज्यादा निकला चढ़ावा - Sanwaliya Seth Temple

इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, शंकर लाल जाट, रतनलाल जाट, इंद्रमल, उपाध्यक्ष राज मल उपाध्याय, राजकुमार लक्ष्कार एवं मंदिर के पदाधिकारी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, भादसोडा आईसीआईसी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बड़ौदा व भक्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति थे. आपको बता दें कि उक्त मन्दिर उदयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित है और मंडफिया सांवरिया सेठ के मंदिर जाने से पहले श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसके बाद लोग मंडफिया के लिए रवाना होते हैं. भंडार से निकलने वाली राशि मंदिर के मेंटेनेंस और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details