चंडीगढ़:वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना को बजट सत्र में लाया जाएगा. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार सूबे की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना देगी. 18 से 60 साल तक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. 1.80 लाख आय वाली महिलाएं इस योजना के दायरे में आएंगी. आवेदक महिला के पास बीपीएल-एएवाई (Antyodaya Anna Yojana) कार्ड होना जरूरी है.
लाडो लक्ष्मी योजना: गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इस योजना पर मुहर नहीं लग पाई. ये उम्मीद जतायी जा रही थी कि आज कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा. यानि अब लाडो लक्ष्मी योजना बजट सत्र के बाद ही लागू हो पायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेनिफेस्टो के एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा.