जींद:सितंबर माह में ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और बठिंडा की तरफ जाना आसान नहीं होगा. रेलवे ने सितंबर महीने में पातालकोट और पंजाब मेल को रद्द करने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान पैसेंजर को ट्रेन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानी होगी.
बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़, बठिंडा सेक्शन के बीच मानकासर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसको लेकर बठिंडा से चलने वाली लंबी दूरी को दो प्रमुख रेलगाड़ी रद्द रहेंगी. चार से 17 सितंबर तक 14623.24 पातालकोट एक्सप्रेस और पांच से 16 सितंबर तक 12137.38 पंजाब मेल रद्द रहेंगी. ऐसे में दिल्ली की तरफ आवागमन करने के लिए सुबह के समय ट्रेन नहीं मिलेगी. क्योंकि इससे पहले दिल्ली.कुरुक्षेत्र डीएमयू समेत तीन ट्रेनें पहले ही रद्द चल रही हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को पहले ही काफी परेशान होना पड़ रहा है. अब इन दो ट्रेनों के रद्द होने से और भी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. आपको बताते हैं रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या नाम रद्द रहेंगी
14623-24 पातालकोट एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर
12137-38 पंजाब मेल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर
इन पांच ट्रेनों का बदला गया रूट