धमतरी: धमतरी में युवा कांग्रेसियों ने बढ़ते क्राइम का मुद्दा उठाया है. अपराध की घटनाओं में हो रहे इजाफे को लेकर यूथ कांग्रेसियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को एसपी दफ्तर में पहुंचकर यूथ कांग्रेस नेताओं ने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है. यूथ कांग्रेस के नेता गुलाब का फूल पुलिसकर्मियों को देने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे. पुलिसकर्मियों की गाड़ियों पर गुलाब का फूल देकर कांग्रेस नेताओं ने गांधीगीरी दिखाई.
क्राइम की घटनाओं पर किया तंज: इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की अगुवाई युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गीतराम सिन्हा ने की है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल भेंट किया. गीतराम सिन्हा ने तंज कसते हुआ कहा कि धमतरी में सब कुछ ऑल इज वेल है. इस जिले में किसी तरह की कोई अपराध की घटनाएं नहीं हो रही है और सब ओर शांति है.