धर्मशाला:बेहतर भविष्य और परिवार को गरीबी से छुटकारा दिलवाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया. इसके लिए एजेंट का मुंह और झोली पैसों से भर दिए, लेकिन एजेंट ने कबूतरबाजी के जाल में ऐसा फंसाया कि न सपने पूरे हुए न जेब में पैसा बचा. ये कहानी है अमेरिका से डिपोर्ट होकर पहुंचे इंदौरा के रोहित की है.
हिमाचल के जिला कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल में मिलवां गांव का रोहित बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गया था, लेकिन अब न अब भविष्य बचा और न सपने. अब बस आंखों में आंसू और बेबसी है. रोहित रविवार देर रात को अन्य भारतीय के साथ डिपोर्ट होकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था. सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट से नायब तहसीलदार ठाकुरद्वारा और पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जरूरी दस्तावेजी कार्रवाई को पूरा किया और सोमवार को रोहित को घर लेकर आए. घर पहुंचने के बाद रोहित ने किसी से कोई बात नहीं की और कमरे में चुपचाप बैठा रहा, क्योंकि रोहित जहां एक साल पहले खड़ा था अब वो उससे भी नीचे जा चुका है. सिर पर बैंकों का लाखों रुपये कर्ज हो चुका है.
अब बैंक के कर्ज की चिंता
रोहित की बहन ने बताया कि, 'अमेरिका जाने के लिए एक साल पहले अमृतसर के एक एजेंट से संपर्क किया था. कागजात तैयार करने के बाद एजेंट ने उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर एक सप्ताह तक रखा और फिर वहां से दुबई भेज दिया. आठ महीनों तक एजेंट ने उसे दुबई में ही रखा. आठ महीने के बाद तीन-चार देशों से होते हुए रोहित को मैक्सिको बॉर्डर पर पहुंचा दिया. इसके बाद एजेंट ने फोन कर चार लाख रुपये और मांगे. इसके बाद दोबारा एजेंट ने पैसों की मांग की थी, जबकि उसने 34 लाख रुपये पहले ही अपने खाते में डलवा लिए थे. मैक्सिको पहुंचने के बाद फिर एजेंट ने फोन किया और उसके लिए अच्छा वकील करने के लिए फिर पैसे मांगे. कुछ दिन बाद एजेंट ने फोन करके बोला कि मेरे को अब फोन मत करना और उस समय से आज तक एजेंट ने फोन नहीं उठाया. घर पर मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. मां का कहना है कि अब वो बैंको का कर्ज कैसे उतारेंगे.'