रुद्रप्रयाग:जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया.
रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरा वाहन, चार घायल, दो की हालत गंभीर
रुद्रप्रयाग में एक वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. वहीं डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को खाई से रेस्क्यू किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 11, 2024, 8:26 AM IST
|Updated : Oct 11, 2024, 10:27 AM IST
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन:बीती देर रात 10:19 बजे के करीब आपदा प्रबंधन को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास के वन प्रभाग कार्यालय के पास Uk 07AV8221 एक्सयूवी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया है. सूचना पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. वाहन में मुकेश सिंह पुत्र हयात सिंह (उम्र 25 वर्ष), आयुष पुत्र रमेश (उम्र 17 वर्ष), आशिष पंवार पुत्र कृष्णा (उम्र 26) व मयंक सिंह पुत्र अरविंद सवार थे, जो रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं.
घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला:जिनमें मुकेश सिंह और मयंक सिंह की हालत ज्यादा खराब होने पर श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. टीम ने तेजी के साथ रेस्क्यू कर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से चारों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें दो युवकों की हालत ज्यादा खराब होने पर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा घटना की सूचना घायलों को परिजनों को दे दी गई.
पढ़ें-फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, चपेट में आया टाटा मैजिक