उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत - Constable dies in road accident

वाराणसी वीआईपी ड्यूटी में तैनात दो सिपाही सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप से उनकी जोरदार टक्कर हो गई.एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 2:09 PM IST

वाराणसी: जिले के सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव (32) पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठा साथी सिपाही मनन कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भेजा. जहां, सिपाही देवीलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल मनन कुमार का इलाज चल रहा है.


बता दें, कि आज सुबह बाइक से दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर बाबतपुर जा रहे थे. जहां लगभग 8 बजे पिकअप से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है. यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइलीपुर मोड़ के पास हुई है.

इसे भी पढ़े-बागपत में दर्दनाक हादसा: दो बच्चों पर गिरा ईंटों का ढेर, मौके पर ही मौत - Two Children Died In Baghpat


सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह का 11 मई को वाराणसी दौरे पर थे. इसलिए इनकी ड्यूटी वाराणसी में लगाई गई थी। 11 मई को ड्यूटी कर यह दोनों वापस आ गए थे. इसके बाद दूसरे दिन 12 मई को बाबतपुर में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जहां बाबतपुर में ड्यूटी करने के लिए यह दोनों बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों कपसेठी थाने पर बतौर पैरोकार का कार्य करते थे.

घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. वही, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया, कि इनकी वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगाई थी. फिलहाल, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़े-भट्ठे से ईंट निकलते समय गिरी दीवार, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत, 3 को सुरक्षित बचाया गया - Maharajganj News

ABOUT THE AUTHOR

...view details