राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में ट्रक और कार की टक्कर, एक बच्चे की मौत, 17 घायल, चौथ माता के दर्शन कर लौट रहा परिवार - Road Accident in Tonk - ROAD ACCIDENT IN TONK

Truck and Car Collides टोंक में ट्रक और कार की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. सभी कार सवार चौथ माता के दर्शन कर वापस लौट रहा था.

टोंक में ट्रक और कार की टक्कर
टोंक में ट्रक और कार की टक्कर (Etv Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 12:16 PM IST

अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी (ETV Bharat Tonk)

टोंक. जिले के सोप थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बूंदी जिले के लाखेरी से एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ सवाई माधोपुर जिले के चौथ माता मंदिर में दर्शन के लिए गया था. वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया.

अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 17 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल टोंक रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :डीडवाना-पुष्कर हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT IN KUCHAMAN

बूंदी जिले के लाखेरी थाना इलाके के रहने वाले सभी लोग चौथ के बरवाड़ा से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सोप थाना क्षेत्र में नाईयों के टापरा के पास हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद उनियारा सीओ सलेह मोहम्मद भी अस्पताल पहुंचे. घायलों का आरोप है कि हादसे के बाद आसपास के लोग पंहुचे, लेकिन एम्बुलेंस को पहुचने में एक घंटा लग गया. निजी वाहनों से पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पंहुची. इसके बाद एम्बुलेंस से कुछ घायलों को अस्पताल लाया गया.

Last Updated : Jun 24, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details