टोंक. जिले के सोप थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बूंदी जिले के लाखेरी से एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ सवाई माधोपुर जिले के चौथ माता मंदिर में दर्शन के लिए गया था. वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया.
अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 17 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल टोंक रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.