पानीपत:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को पानीपत में सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को एक निजी बस ने कुचल दिया. हादसा GT रोड पर हुआ है. बाइक सवार दोनों युवक पहले हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से टकराकर नीचे गिरे. जिसके बाद अनियंत्रित बस के टायर दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गए. मृतक करनाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनों शवों को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पानीपत नंबर की ही बाइक पर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर HR06BD5019 है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बाबरपुर मंडी का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष के करीब थी और शुभम एक 3 साल की बेटी और करीब 1 साल के बेटे का पिता था. दूसरा युवक करनाल जिले के कोविद क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका ऑस्ट्रेलिया का वीजा भी लग चुका था. दोनों ही ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे और यमुना एन्क्लेव के पास हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.