हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बस ने दो युवकों को कुचला, ट्रॉली से टकराकर सड़क पर गिरे थे बाइक सवार

Road Accident in Panipat: पानीपत में सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निजी बस ने युवकों को कुचल दिया. हादसे के बाद बस तेज रफ्तार से आगे निकल गई.

Road Accident in Panipat
Road Accident in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 11:09 PM IST

पानीपत में बस ने दो युवकों को कुचला

पानीपत:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को पानीपत में सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को एक निजी बस ने कुचल दिया. हादसा GT रोड पर हुआ है. बाइक सवार दोनों युवक पहले हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से टकराकर नीचे गिरे. जिसके बाद अनियंत्रित बस के टायर दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गए. मृतक करनाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनों शवों को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पानीपत नंबर की ही बाइक पर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर HR06BD5019 है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बाबरपुर मंडी का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष के करीब थी और शुभम एक 3 साल की बेटी और करीब 1 साल के बेटे का पिता था. दूसरा युवक करनाल जिले के कोविद क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका ऑस्ट्रेलिया का वीजा भी लग चुका था. दोनों ही ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे और यमुना एन्क्लेव के पास हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक रोड पर खड़ी ट्रॉली से टकरा गई जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए. इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार हरे रंग की बस आई. जो जीटी रोड पर पड़े दोनों युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई. हालांकि, बस कुछ दूरी पर जाकर रुकी भी थी, लेकिन इसके बाद चालक तेज गति से दौड़ाता हुआ बस को ले गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हरे रंग की नई बस थी. जिस पर गुब्बारे भी लगे हुए थे. जोकि हादसे के बाद तेज गति से चली गई. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत सब्जी में 6 लाख की चोरी, दो दुकानों में चोरी से भड़के व्यापारी, CCTV में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें:करनाल पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details