हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, तूफानी स्पीड के चलते हादसा

पंचकूला में तेज स्पीड से जा रही बस मोरनी के पास पलट गई. हादसे में 15 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

Road accident in Panchkula School bus overturned in Morni
पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी (Etv Bharat)

पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड के चलते ये हादसा हुआ है.

खाई में गिरी स्कूली बस :मोरनी के पास टिक्कर ताल के पास स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक 15 स्कूली बच्चों के घायल होने की ख़बर है. हादसे के बाद बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज स्पीड से बस को चला रहा था जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ा और बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे में घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है.

तूफानी स्पीड के चलते हादसा (Etv Bharat)
अस्पताल में घायल बच्चे (Etv Bharat)

मोरनी हिल्स घूमने के लिए जा रहे थे :अब तक मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस पंजाब से आ रही थी. हादसे में घायल सभी बच्चे पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं और घूमने के लिए मोरनी हिल्स जा रहे थे. लेकिन रास्ते में बस खाई में गिर गई और ये हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की ख़बर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. एंबुलेंस को मौके बुलाया गया और फिर सावधानी से बच्चों को बारी-बारी से बस से निकाला गया और फिर अस्पताल भेज दिया गया.

पंजाब के स्कूली बच्चों की बस पलटी (Etv Bharat)
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details