बीकानेर: शनिवार को बीकानेर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. लूणकरणसर थाना क्षेत्र के हंसेरा में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई. लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई के अनुसार घटना में चार अन्य घायल हो गए. घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को पीबीएम रैफर कर दिया गया. घटना में घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतकों की हुई पहचान: थानाधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवानदास, विनोद, सुनील और रावतसर निवासी कालूराम के रूप में हुई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार भोजासर से पेमासर के लिए बारात रवाना हुई थी. जिसमें बस व कारें शामिल थी. इनमें से एक कार टायर फटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई.