हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौत से पहले का वीडियो, मस्ती में गा रहे थे तीनों दोस्त,अचानक हुआ खौफनाक हादसा - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

अंबाला में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

AMBALA ROAD ACCIDENT
अंबाला में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 1:28 PM IST

अंबाला:अंबाला में रविवार देर रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे से पहले तीनों दोस्त मस्ती में यारी वाली गीत गाते हुए वीडियो बना रहे थे. वो वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में तीनों दोस्त अपनी धुन में नजर आ रहे हैं.

मौत से पहले का वीडियो आया सामने (ETV Bharat)

हादसे में तीन की मौके पर मौत: दरअसल ये पूरी घटना अंबाला जिले के मोहड़ा के पास की है. रविवार देर रात शाहबाद से अंबाला की ओर आ रही एक कार नेशनल हाईवे 44 पर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ ट्रैक से जा भिड़ी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करवाई में जुट गई. पुलिस ने तीनों के शवों को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

डिवाइडर से टकराने से हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक हादसा अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित काली पलटन पुल के पास रविवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर केंटर से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी थी कि वो डिवाइडर से टकराने के बार दूसरी लेन में जाकर चल रहे केंटर के सामने टकरा गई थी. मृतकों की पहचान वीरेंदर कुमार, राहुल और अशोक कुमार के तौर पर हुई.

दोस्तों को स्टेशन छोड़ने गया था युवक (ETV Bharat)

यह तीनों शाहाबाद में बिजनेस करते हैं.अशोक कुमार को कैंथ माजरी अंबाला छोड़ने आ रहे थे. रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. तीनों के शवों को अंबाला कैंट नागरिक का साल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. -कुलदीप सिंह, इंचार्ज, लाल कुर्ती पुलिस चौकी

मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना:वहीं, घटना की सूचना पाकर पड़ाव थाना प्रभारी और लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और मृतक युवकों के परिजनों को सूचित किया. लाल कुर्ती पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे पर CSD कैंटीन के सामने एक वरना कार और कंटेनर की टक्कर हो गई है. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी. मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को बता दिया गया. ये तीनों बिजनेस करते थे.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में तेज रफ्तार बस का कहर, बेकाबू होकर डेयरी में घुसी, एक व्यक्ति और गोवंश की मौत

Last Updated : Dec 9, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details