चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. वहीं हाईवे बंद होने के बाद बीआरओ द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है.
पहाड़ी दरकने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे गोविंदघाट के समीप बाधित, मार्ग खोलने में जुटा बीआरओ - Highway closed due to debris - HIGHWAY CLOSED DUE TO DEBRIS
Rishikesh Badrinath Highway Closed ऋषिकेश बदरीनाथ पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बाधित हो गया है. जिसक कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई है. साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 1, 2024, 7:14 PM IST
|Updated : Apr 1, 2024, 7:31 PM IST
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ से आगे गोविंदघाट से पीछे ट्यापुल के समीप सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर गिर गया. जिससे हाईवे बाधित हो गया. ऐसे में स्थानीय लोगों सहित आवाजाही कर रहे वाहन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ के द्वारा जोशीमठ से आगे सड़क कटिंग का काम चल रहा है और कटिंग के दौरान अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से आवाजाही बाधित हो गई. बीआरओ के द्वारा हाईवे पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को पटरी पर लाना प्रशासन के लिए बना चुनौंती, डीएम से संभाला मोर्चा
बताया जा हाईवे खुलने में समय लग सकता है, जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाएगी. बड़े बड़े बोल्ड आने से हाईवे खोलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. मार्ग पर अधिक मलबा होने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मार्ग को जल्द आवाजाही के लिए सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ियों को लगातार काटा जा रहा है. जिससे मार्ग पर पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिस कारण हाईवे समय-समय पर बाधित हो रहा है. हाईवे बाधित होने के बाद लोगों को खुलने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.