हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें, हरियाणा से जाने वाली 15 ट्रेनों के रूट बदले गए, रेल यातायात प्रभावित - Trains Routes Changed - TRAINS ROUTES CHANGED

Trains Routes Changed: हरियाणा के रास्ते जाने वाली 15 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसमें ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी से होकर चलती है. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर धारेवाड़ा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है जिसके चलते ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

15 ट्रेनों के रूट बदले गए
15 ट्रेनों के रूट बदले गए (रेलवे (फाइल फोटो))

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 11:48 AM IST

रेवाड़ी: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार मेंटेनेंस वर्क के कारण रेल यातायात बाधित होने से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर धारेवाड़ा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है. इस कारण हरियाणा से होकर जाने वाली 15 ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है. इनमें से अधिकांश ट्रेनें रेवाड़ी से होकर गुजरती है. जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उनके नाम हैं-

1.गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 27 जुलाई को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन 26 और 29 जुलाई को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन 26 और 29 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 19565, ओखा-देहरादून ट्रेन 26 जुलाई को ओखा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
5. गाड़ी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार ट्रेन 25 जुलाई को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन 26 और 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी. ये रेल परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी
7. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली ट्रेन 26 और 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
8. गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय ट्रेन 26 और 28 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
9. गाड़ी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन 29 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
10. गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन 27 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
11. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन 26 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
12. गाड़ी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन 29 जुलाई को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
13. गाड़ी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 28 जुलाई को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
14. गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन 27 जुलाई को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.
15. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली ट्रेन 26 जुलाई को भुज से प्रस्थान करेगी. ये रेल परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात पर असर, रेवाड़ी और दिल्ली से चलने वाली ट्रेन आंशिक रद्द - Rail traffic affected

ABOUT THE AUTHOR

...view details