फरीदाबाद: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव जल्द ही करवा लिए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है. इसी कड़ी मेंनगर निगम फरीदाबाद के चुनाव के लिए रविवार को वार्ड आरक्षित किए गए. लघु सचिवालय सभागार में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के साथ ही सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया. ऐसे में अब नगर निगम फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में से निर्धारित नियमानुसार वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं.
एडीसी साहिल गुप्ता ने विधायक बड़खल धनेश अदलखा और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में ये लिस्ट जारी की. इसके लिए उन्होंने छोटे बच्चों से पर्चियां निकलवाकर वार्डों को रिजर्व किया.
ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया के तहत निकला प्रारूप : एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के तहत पुरूष वर्ग के लिए वार्ड 42 और वार्ड नम्बर 7 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी प्रकार ड्रा प्रक्रिया से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 4, 5, 8, 9, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 व 43 को आरक्षित किया गया है. एडीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों व निवर्तमान पार्षदों की उपस्थिति में पूर्ण ड्रा प्रक्रिया को पूरा किया गया है और वीडियोग्राफी करवाते हुए रिकॉर्ड में भी लिया गया है.