देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले न केवल राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश कर सत्ता तक पहुंचने की कोशिश की. बल्कि इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इस चुनाव के जरिए उत्तराखंड में कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा के बड़े नेताओं को भी हाईकमान के सामने खुद को साबित करना है. जाहिर है कि चुनाव के परिणाम उत्तराखंड के कई नेताओं के भविष्य को भी तय करने वाले होंगे. शायद इसीलिए यह कहा जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव राजनीतिक सूरमाओं के लिए साख का प्रश्न बन गया है.
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को कई नेताओं की 'चुनावी परीक्षा' संपन्न हुई. जिसका परिणाम 4 जून को सामने आएगा. जी हां, यह तारीख उत्तराखंड में पहले चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान और मतगणना की है. प्रदेश में ऐसे कई दिग्गज नेता हैं, जिनके लिए लोकसभा चुनाव करो या मरो की स्थिति में दिखाई दे रहा है. सीधे तौर पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इन चुनाव के परिणाम राजनीतिक भविष्य को भी तय करने जा रहे हैं.
अब जानिए वह कौन-कौन से नेता हैं जिनकी साख पर चुनावी परिणाव असर डालेंगे.
- कांग्रेस में हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है. हाईकमान से लंबे कसमकस के बाद बेटे के लिए टिकट लिया है.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा का राजनीतिक भविष्य पांचों लोकसभा सीटों में चुनाव परिणाम से तय होगा.
- यशपाल आर्य की कुमाऊं में दो लोकसभा सीटों पर स्थिति को चुनावी परिणाम तय करेंगे.
- भाजपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा दांव पर है.
- पांचों सीटें जीतने का मुख्यमंत्री पर भारी दबाव है.
- पार्टी हाईकमान के सामने खुद को प्रूव करने की परीक्षा भी है.
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को हाईकमान ने राज्यसभा में मौका दिया है.
- अब अध्यक्ष को खुद को हैट्रिक के जरिए साबित करना होगा.
- त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी का हाईकमान ने मौका दिया है.
- त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत के सिवाय कोई विकल्प नहीं है.
- गढ़वाल लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद का टिकट काटकर अनिल बलूनी पर विश्वास जताया गया.
- अब बलूनी के सामने करो या मरो की स्थिति है.
क्या कहते हैं जानकार: उत्तराखंड की राजनीति को बेहद करीब से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार भगीरथ शर्मा कहते हैं कि प्रदेश में बड़े नेताओं के लिए यह चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव से देश की सरकार बनेगी और सीधे तौर पर पार्टी हाई कमान का भविष्य इससे तय होना है. लिहाजा खुद को पार्टी हाई कमान के सामने चुनावी लड़ाई में जीतकर प्रदेश के नेताओं को साबित करना होगा.