मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां अनोखे अंदाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस, किसी ने देशभक्ति गीतों पर किया जुंबा डांस तो कोई बना सीता-राम - इंदौर की खबरें

Republic day celebration in indore : इंदौर में शहर की एरोबिक और जुंबा टीम ने राष्ट्र गीतों पर अपने तरीके से आकर्षक प्रस्तुति देते हुए गणतंत्र दिवस. शहर के मेघदूत गार्डन में आयोजित इस में साइबर पुलिस अधिकारियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

Republic day celebration in indore
यहां अनोखे अंदाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 7:24 PM IST

यहां अनोखे अंदाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

इंदौर. आज देश भर में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इधर स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता के बाद सेहत का संदेस देना शुरू कर दिया है. शहर के मेघदूत गार्डन में संचालित एरोबिक्स जुंबा क्लब के सदस्यों ने खास अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाया. सदस्यों ने यहां गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति वाले गीतों पर जुंबा और एरोबिक एक्टिविटी की.

सामाजिक कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों का सम्मान

इस दौरान क्लब के पदाधिकारी तिरंगे की वेशभूषा के साथ तिरंगा साफा पहने नजर आए. सभी ने एक के बाद एक एरोबिक्स के साथ देशभक्ति गीतों पर जुंबा की प्रस्तुति दी. वहीं क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान किया. इनमें मुख्य रूप से इंदौर साइबर क्राइम एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर शुभम ठक्कर और महिला पुलिस अधिकारी अंजली श्रीवास्तव, गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले संजय राठौर, पुलिस हेड क्वार्टर के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र यादव मौजूद का सम्मान किया गया.

Read more-

गणतंत्र दिवस में राम मंदिर की भी खुशी

इस बार यहां गणतंत्र दिवस पर दोहरी खुशी देखने को मिली. दरअसल, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को गणतंत्र दिवस के साथ मनाने के लिए एरोबिक्स जुंबा क्लब में भी कई प्रतिभागी भगवान राम और सीता के रूप में सजकर भी पहुंजे. कई सदस्यों ने धार्मिक गीतों पर भी अपनी-अपनी प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहा गया. इस दौरान एरोबिक्स जुंबा क्लब के प्रमुख गुरु भाई रामबाडिया, डॉ सुरेंद्र वर्मा, वेद प्रकाश राठौड़, विक्रम त्रिपाठी, आरती सक्सेना ने अतिथियों का सम्मान व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details