इंदौर. आज देश भर में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इधर स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता के बाद सेहत का संदेस देना शुरू कर दिया है. शहर के मेघदूत गार्डन में संचालित एरोबिक्स जुंबा क्लब के सदस्यों ने खास अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाया. सदस्यों ने यहां गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति वाले गीतों पर जुंबा और एरोबिक एक्टिविटी की.
सामाजिक कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों का सम्मान
इस दौरान क्लब के पदाधिकारी तिरंगे की वेशभूषा के साथ तिरंगा साफा पहने नजर आए. सभी ने एक के बाद एक एरोबिक्स के साथ देशभक्ति गीतों पर जुंबा की प्रस्तुति दी. वहीं क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान किया. इनमें मुख्य रूप से इंदौर साइबर क्राइम एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर शुभम ठक्कर और महिला पुलिस अधिकारी अंजली श्रीवास्तव, गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले संजय राठौर, पुलिस हेड क्वार्टर के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र यादव मौजूद का सम्मान किया गया.