शिमला:राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने तैयारियों को लेकर बचत भवन में बैठक के दौरान सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी, जिसमें जेएंडके राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, हिमाचल पुलिस की टुकड़ियां, सेना बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह, पुलिस का डॉग स्क्वायड शामिल होगा. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और एएसपी समारोह के लिए नोडल अधिकारी होंगे. 22 से 24 जनवरी तक सभी टुकड़ियां परेड का अभ्यास करेंगी. 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.
रिज मैदान पर निकलेगी झांकियां
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि, 'इस साल राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी. समारोह में 22 जेएंडके राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएंगी.'