हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस, परेड में हिस्सा लेंगे ये दल - REPUBLIC DAY

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस शिमला में आयोजित होगा. इसके लिए उपायुक्त शिमला ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.

अधिकारियों से बैठक करते डीसी शिमला
अधिकारियों से बैठक करते डीसी शिमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:29 PM IST

शिमला:राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने तैयारियों को लेकर बचत भवन में बैठक के दौरान सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी, जिसमें जेएंडके राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, हिमाचल पुलिस की टुकड़ियां, सेना बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह, पुलिस का डॉग स्क्वायड शामिल होगा. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और एएसपी समारोह के लिए नोडल अधिकारी होंगे. 22 से 24 जनवरी तक सभी टुकड़ियां परेड का अभ्यास करेंगी. 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

रिज मैदान पर निकलेगी झांकियां

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि, 'इस साल राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी. समारोह में 22 जेएंडके राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएंगी.'

झांकियों में दिखेगी हिमाचल और सरकार के कामों की झलक

झांकियों में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से अन्य राज्यों के भ्रमण पर गए बच्चे, रोहड़ू की स्पैल वैली, समेज त्रासदी में डीएनए मैपिंग की भूमिका, विंटर कार्निवाल, सीए स्टोर, मक्की की खरीद, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, पत्तल बनाने और लंगर परोसने आदि की झांकियां देखने को मिलेंगी. इस बार शहर के चयनित स्थानों पर झांकियों को 26 और 27 जनवरी को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आम जनता झांकियों को देख सके और सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सके.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि, 'सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाई जाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होने चाहिए और सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की बेहतर ढंग से तैयारी करें. एडीएम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे. मौसम खराब होने की स्थिति में गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: "मेंटली टॉर्चर हो रहा हूं, नहीं हो रही सुनवाई, देश की रक्षा करूं या घर की" वर्दी में DC ऑफिस पहुंचा ITBP जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details