उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज और कल भारी बारिश में भीगेगा पूरा उत्तराखंड, आधे से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल आंगनबाड़ी में छुट्टी - Uttarakhand Rain Red Alert

Uttarakhand weather update उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 29 जून को मानसून के उत्तराखंड में सक्रिय होने के बाद से ही राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है. जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन और जलभराव हो रहा है. आज और कल भारी बारिश होने की आशंका को लेकर कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. गढ़वाल मंडल के 2 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 6:39 AM IST

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड वासियों खासकर पहाड़ी जिलों में रहने वालों को आज और कल यानी शनिवार और रविवार को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अनेक जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से इस दौरान सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है.

भारी बारिश की चेतावनी को तमाम जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी. कुमाऊं मंडल के जिन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है, उनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं.

गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भी भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में पहली से बारहवीं तक तक सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को बंद रखा गया है. यहां भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में भारी बारिश ने जन जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. सतोपंथ के निकलने वाली अलकनंदा रौद्र रूप में दिखाई दे रही है. पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. कर्णप्रयाग में पिंडर के अलकनंदा में मिलने के बाद नदी का प्रवाह देखते ही डर लग रहा है. रामगंगा और उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. राज्यभर में 100 से ज्यादा मुख्य और संपर्क सड़कें बंद पड़ी हैं. शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे करीब 10 घंटे बद रहा था. बारिश की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गौमुख तपोवन ट्रेक तक क्षतिग्रस्त हो गया है. गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक गंगोत्री से गौमुख ट्रेक पर आवाजाही पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आठ जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details