रतलाम। रतलाम के जावरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. 8 लेन पर पिकअप वाहन ने एक महिला और एक नाबालिग किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची गुस्साई भीड़ ने पिकअप वाहन में आग लगा दी. वाहन चालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पर जावरा औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जावरा के अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
तेज रफ्तार पिकअप ने दो को रोंदा
दरअसल यह घटना जावरा के लालखेड़ा के पास रविवार शाम की है. जहां 50 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय किसोरी एक्सप्रेस-वे के आसपास बकरियां चराने गई थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों और परिजनों को मिली तो वह आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन में आग लगा दी. जिससे वाहन जलकर राख हो गया. मौके से वाहन चालक अपनी जान बचाकर फरार हो गया.
Also Read: |