रतलाम :रतलाम पुलिस द्वारा जारी किए गए सायबर हेल्पलाइन नंबर अब पीड़ित लोगों के लिए बड़ा सहारा है. हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर प्राप्त हो रही सायबर फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रतलाम पुलिस ने 100 मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए हैं. इसके साथ ही सायबर फ्रॉड के आरोपियों के बैंक खातों में करीब 4 लाख रुपए से अधिक की राशि को भी फ्रीज करवाया है. रतलाम पुलिस का दावा है कि जल्द ही बैंकों के सहयोग से यह राशि पीड़ित लोगों को वापस कराई जाएगी.
सायबर जालसाजों के खिलाफ रतलाम एसपी की काबिलेतारीफ मुहिम, क्या बनेगी नजीर? - RATLAM POLICE CAMPAIGN
रतलाम पुलिस ने सायबर फ्रॉड की शिकायतें मिलने पर 100 मोबाइल नंबर बंद करवा दिए हैं. ठगी की राशि भी रिकवर कराने की कोशिश हैं.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 17, 2024, 4:39 PM IST
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन जारी किया गया. इस पर अब तक कुल 131 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. पुलिस द्वारा जारी इस हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर सायबर ठगी के अमाउंट को फ्रीज करवाने की कार्रवाई की जाती है. 01 अक्टूबर से अभी तक सायबर सेल पर मिली शिकायतों के आधार पर लगभग 4 लाख 88 हजार रुपए फ्रीज करवाए गए. जिन्हें बैंकों के सहयोग से रिकवर किया जा सकेगा.
- पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 90 लाख रुपये ठगे, जानिए - सायबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें
- सायबर ठगों ने ईजाद किए नए तरीके, ये सावधानियां बरतें तो नहीं होंगे ठगी के शिकार
ब्लॉक की गईं सिम के ऑनर कई राज्यों के
रतलाम एसपी अमित कुमारने बताया "सायबर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग होता है. ये सिम अलग-अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती हैं. इन्हें सायबर फ्रॉड करने वालों द्वारा उपयोग में लाई जाती हैं. इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई भी की गई है. ऐसे 100 से अधिक नंबर्स द्वारा सायबर फ्रॉड किया गया है या प्रयास किया गया, उन्हें चिह्नित कर सायबर सेल के माध्यम से ब्लॉक करवाए हैं. अब इन मोबाइल नंबर्स का सायबर ठगों द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा."